
● डॉ. सुविक्रम ज्योति,चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, डॉ. श्रीमती सुमन ज्योति,मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमेटी, ट्रस्टी की अध्यक्षता तथा प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के मार्गदर्शन में नवनियुक्त विद्यार्थियों को विद्यार्थी-परिषद हेतु पदभार ग्रहण करवाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। विशेष प्रातः कालीन सभा में डॉ. सुविक्रम ज्योति, डॉ. सुमन ज्योति, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने केशव (बारहवीं ई) को हेड बॉय तथा हिषा (बारहवीं बी) को हेड गर्ल का मुख्य दायित्त्व सौंपकर सत्र ‘25-26 के लिए विद्यार्थी-परिषद का गठन किया। परमिंदर पाल (बारहवीं ए) को अस्सिस्टेंट हेड बॉय और गरीशा चोपड़ा (बारहवीं बी) को अस्सिस्टेंट हेड गर्ल का दायित्त्व दिया गया। आरव शुक्ला (पाँचवीं ए) को जूनियर हेड बॉय, रेहांशी महाजन (पाँचवीं सी) को जूनियर हेड गर्ल के रूप में चयनित किया गया। विद्यालय के चारों सदन- जागृति, प्रगति, कीर्ति तथा समृद्धि से चुने गए कैप्टन तथा वाइस कैप्टन
को भी विद्यालय में अपने कर्त्तव्यों के पालन हेतु पद सँभालने की ज़िम्मेदारी दी गई। विद्यार्थी-परिषद के नवनियुक्त सदस्यों ने तन्मयता से अपने कर्त्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के अनुशासन के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए बैज प्रदान किए गए।
● इस समारोह के पश्चात विद्यालय की उत्तम प्रथा का पालन करते हुए मई माह में जन्म लेने वाले अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देने हेतु हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सफलता की कामना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से पवित्र अग्नि में आहुतियाँ डाली गईं। प्रसाद- वितरण के बाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।