
श्री चमकौर साहिब: पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कांजला गांव के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई। इस कारण ट्रक में पड़ा करीब 89.90 क्विंटल प्लास्टिक जलकर राख हो गया। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ से बड़ा हादसा टाल दिया क्योंकि घटना स्थल के पास ही पेट्रोल पंप और स्कूल थे। आग इतनी भयानक थी कि ट्रक जलकर राख हो गया। इस संबंध में जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में ट्रक चालक बलवंत सिंह बाल-बाल बच गया। बलवंत सिंह ने बताया कि वह एक फैक्ट्री से माल लोड करके रोपड़ से श्री चमकौर साहिब की ओर आ रहा था। जब वह मोरिंडा शहर के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा तो अचानक ट्रक को आग लग गई। जहां ट्रक को आग लगी वहां पास ही में एक स्कूल और पैट्रोल पंप भी था जिसे बचाने के लिए ट्रक को रांग साईड ले जाया गया और बाद में चालक के दरवाजा खोलकर अपनी जान बचाई। इस दौरान करीब 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।