एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया, सह-संस्थापक एवं चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में मातृत्व उत्सव धूमधाम से मनाया गया | कार्यक्रम रेट्रो थीम पर आधारित था, जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ भाग लिया | यह समारोह माताओं के निस्वार्थ प्रेम और लालित्य के प्रति एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि थी।

कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तंद्रा और समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा | बच्चों की माताओं ने रैम्प वॉक और अन्य कई प्रकार के खेलों जैसे- ‘गो विद द फलो’ व ‘ब्लो द बलून’ आदि में भाग लेकर भरपूर आनंद उठाया |

विद्यार्थियों ने ‘ड्रीम विद मॉम नाटक’ और ‘रेट्रो डांस’ के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी भावनाओं और प्रेम को अपनी- अपनी माताओं के प्रति समर्पित किया, जिसे देखकर वहाँ उपस्थित सभी माताएँ उत्साह और खुशी से भर गईं | बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए |

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संगीता निस्तंद्रा जी ने इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।