फगवाड़ा, 21 मई (शिव कौड़ा) खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फगवाड़ा रामपाल सिंह राणा तथा पंचायत सचिव मलकीत चंद कंग ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा शुरू की गई ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ मुहिम के तहत आम लोगों को नशे के खिलाफ लामबंद करने के उद्देश्य से खंड फगवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 22 मई, गुरुवार को शाम 4 बजे मलकपुर गांव, शाम 5 बजे प्रेमपुर गांव तथा शाम 6 बजे साहनी गांव में नशा मुक्ति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी पंचायतों, गांव के गणमान्य व्यक्तियों और आम नागरिकों से इस यात्रा में शामिल होने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग देने की पुरजोर अपील की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।