जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने मंडी फेंटगंज सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया स्कूल के चल रहे रेनोवेशन और मेंटेनेंस के काम का निरीक्षण किया । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया स्कूल के रेनोवेशन और मेंटेनेंस के काम के लिए लगभग 5 लाख के करीब का बजट पास किया गया है जिस से स्कूल के क्लास रूम के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा बाथरूम को रिपेयर किया जायगा ओर स्कूल के कुछ एरियो का रेनोवेशन किया जाएगा । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब सरकार ओर मुख मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की और से पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों को बेहतर शिक्षा प्रधान करने के आदेश दिए गए है जिस के तहत सारे सरकारी स्कूलों में ए सी लगाए जा रहे है , वाईफाई लगाए जा रहे हैं स्मार्ट क्लास रूम त्यार किए जा रहे हैं क्लासो के प्रोजेक्टर लगाए गए हैं ताकि बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल सके । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा बच्चो के उज्वल बाविष्य के लिए हर एक कदम पंजाब सरकार ओर पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की और से उठाया जा रहा है । पंजाब मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान का एक ही सपना पंजाब हर एक सरकारी स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रधान करना । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, परविंदर बहल सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।