
आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने नगर निगम जालंधर के आला अधिकारियों को साथ लेकर वार्ड नो 22 का दौरा किया संतोषी नगर ओर अमरीक नगर के लोगो को आ रही समस्या सुनी । जिस में लोगो ने उनको आ रही पीने वाले पानी ओर घरों के उपर से निकाल रही बिजली की हाई वोल्टेज तरो की समस्या के बारे में विधायक को बताया । मौके पर विधायक ने अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए सभी की समस्या ज्लद हल किया जाए । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया इलाके के लोगो की और से जो पीने वाले पानी की समस्या बताई गई है उसका हल दिया गया मौके पर साथ गए नगर निगम टीम द्वारा आज ही काम शुरु कर दिया गया है ज्लद ही पानी की पाइप लाइन को ट्यूबल से जोड़ दिया जायगा जिस से पुरे इलाके में पानी की समस्या दूर हो जाएगी । इसके इलावा बिजली की तरो को भी ज्लद शिफ्ट किया जाएगा । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा , वार्ड नं 22 से पार्षद रॉबिन लव, पली स्वामी सहित अन्य नगर निगम अधिकारी मौजूद थे