केएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने केएमवी के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया, जिसका उद्देश्य वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं द्वारा समाज में दिए गए योगदान को सम्मानित करना था। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस संकायों के छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। पीजी विभाग, भौतिकी की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू वर्मा ने एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने युवाओं में स्टार्टअप और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सोच ही हमारी सीमाएं तय करती है, अन्यथा हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। छात्राओं को वैश्विक अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए रिटेल लैब, कॉस्मेटोलॉजी लैब, इनोवेशन हब और होम साइंस लैब जैसी विभिन्न स्टार्टअप्स का दौरा भी कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्राओं ने बेकार सामग्री से कार्यशील मॉडल तैयार किए। उन्होंने ‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में भारतीय युवाओं को वैश्विक नेतृत्व प्रदान करना’ विषय पर नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता ने छात्राओं में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा दिया, जिससे उन्होंने कबाड़ को उपयोगी वस्तुओं में बदल दिया। छात्राओं ने ‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता’ में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस विषय पर सुंदर व रचनात्मक पोस्टर बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. मधुमीत (डीन, छात्र कल्याण) और श्रीमती आनंद प्रभा (प्रभारी, केएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) तथा समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राओं को इस प्रकार के नवाचारपूर्ण व ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए निरंतर प्रेरित करना चाहिए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।