
आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार की और से चलाई जा रही पंजाब नशा मुक्त मुहिम के तहत वार्ड नो 28, 29 ,30 में लोगो के साथ मीटिंग की और पंजाब सरकार की और से चलाई जा रही युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत जागरूक किया । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब सरकार की और से पुरे पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है जिस का हम सभी को सहयोग करना चाहिए। आप सभी के सहयोग से आप के आस पास से ओर आपके इलाके से नशा खत्म हो सकता है नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आपको अपना पुरा सहयोग देना होगा । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की और से जो पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए मुहिम चलाई जा रही उस से पंजाब वासी बेहद खुश है । विधायक ने बताया पंजाब मे आम आदमी पार्टी ही पहली सरकार है जो पंजाब को रंगला पंजाब बनाना चाहती है जिस के लिए पंजाब सरकार हर एक कदम उठा रही है जिस से पंजाब एक बार फिर से रंगला पंजाब बन सके । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा अब तक पुरे पंजाब में काफी लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ओर काफी लोगो को गिरफ्तार किया गया है ओर इस करवाई में काफी नशा तस्करों की प्रॉपर्टी पर पंजाब सरकार का पीला पंजा चल चुका है । विधायक रमन अरोड़ा ने अपने हल्के के सभी लोगो से अपील की अपने हल्के से नशा जड़ से खत्म करने के लिया सरकार का सहयोग करे आपका नाम गुप्त रखेगे। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा वार्ड इंचार्ज नरेश शर्मा, अजय चोपड़ा, हरविंदर सिंह चड्ढा सहित अन्य स्थानीय लोग कॉर्पोरेशन अधिकारी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।।