जालंधर: आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा फ़ीमेल फोरम जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर रीना कक्कड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें
हिमालया कंपनी की तरफ़ से डॉ एलिज़ा
तथा Facial Aesthetic nd cosmotologist डॉ विधी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए

प्रथम सर्व भगवान धनवंतरी पूजन के बाद सेक्रेटरी डॉक्टर Reena kakkar ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया

इसके बाद
डॉक्टर एलीशा ने प्रमुख स्त्री रोग पी सी ओ डी संबंधी विकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसके लिये केवल आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग के बारे में जानकारी दी
इसके बाद डॉक्टर विधी ने फेशियल एस्थेटिक और कास्मेटोलोजी ( चेहरे की रौनक तथा झुर्रियों के उपचार में )दवाओं तथा आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी प्रदान की
दोनों विशेषज्ञों ने नीमा सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह से दिया
इसके बाद नीमा पंजाब के जन.सैक्टरी डा अनिल नागरथ ने आने वाले समय में रजिस्ट्रेशन की रीन्यूवल के लिये अति आवश्यक क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी दी
इसके बाद पूरी फ़ीमेल फोरम ने
डॉ परविंदर बजाज जी को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर सम्मानित किया और बधाई दी
तदोपरांत आए हुए मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
सैंटरल हस्पताल से डा अमिता शर्मा तथा डॉ सूक्रिती विशेष रूप से उपस्थित हुए थे
अंत में डॉ सुप्रिया क्वात्रावने आए हुए नीमा के सभी सदस्यों का
तहे दिल से धन्यवाद किया

मंच का संचालन सेक्रेटरी डॉक्टर विनीता गोस्वामी ने बड़ी बख़ूबी से किया
इस सभा को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष डॉ वंदना यश ने विशेष रूप से योगदान दिया
डॉ गीता गुगलानी
डॉ सुनीता नागरथ
डॉ नमिता जग्गी
डॉ आरती भारद्वाज
डॉ रचना हांडा
डॉ कोमल शर्मा
डॉ मीनल छाबड़ा
डॉ रीना मल्होत्रा
डॉ अनुपमा सूद
डॉ एस पी डालिया
डॉ राजीव धवन
डॉ वरूण अग्रवाल
डॉ दिनेश गुप्ता
डॉ राजेश चाँदना
डॉ
तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।