जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान बलजिंदर सिंह से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने आए हुए प्रभु भक्तों को जीवन में एक सच्चे मित्र की परिभाषा को समझाते हुए कहा कि जीवन में सब रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं, लेकिन पति-पत्नी के बाद एक ओर रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। दोस्ती का रिश्ता, जिसे अच्छे मित्र मिल जाते हैं, उसके मन से संसार का भय खत्म हो जाता है। मित्र ऐसा बनाओ, जो जीवन भर साथ न छोड़े।
नवजीत भारद्वाज जी ने धार्मिक इतिहास की व्याख्या करते हुए कहा कि दुर्योधन में तमाम अवगुण होने के बावजूद एक गुण था, दोस्ती निभाने का, जिससे हम सब सीख सकते हैं। दुर्योधन और कर्ण की मित्रता संसार के लिए मिसाल है। जब कर्ण को किसी ने नहीं अपनाया तो दुर्योधन ने उसका हाथ थामा, जिसका बदला कर्ण ने अपने प्राण न्यौछावर करके दिया। कर्ण को पता था कि दुर्योधन की ओर से लडऩे पर उसकी मौत निश्चित है, लेकिन उसके बाद भी उसने मरते दम तक दुर्योधन का साथ नहीं छोड़ा, लेकिन मित्रता निभाते समय यह भी ध्यान रहे कि मित्र यदि अधर्म के रास्ते पर चले तो उसे सही रास्ता दिखाएं। मित्र को कभी धोखा न दें। मित्र के बारे में यदि कोई निंदा भी करे तो मित्र पर अविश्वास न करें, क्योंकि सच्चा मित्र कभी मित्र को धोखा नहीं दे सकता है। सच्चे मित्र का साथ मिलने से बहुत बड़ी ताकत बन जाती है जो बुरे वक्त में काम आती है। किसी के बहकावे में आकर मित्र को मत छोड़ो। मित्र को कान का कच्चा नहीं होना चाहिए। कान का कच्चा होने से सारे अच्छे काम बिगड़ते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की मित्रता पसंद नहीं करते हैं ऐसे लोग कान भरने का काम करते रहते हैं। इसलिए मित्रों को इनसे सावधान रहना चाहिए।
नवजीत भारद्वाज ने बताया कि श्री शनिदेव महाराज जी के जन्मोत्सव एवं मासिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन 26 मई दिन सोमवार को शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक मंदिर परिसर मे किया जाएगा।

इस अवसर पर सौरभ अरोडा, सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल,अमृतपाल, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप,परमजीत सिंह, दानिश, रितु, सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह,दीलीप, जगदीश, नवीन कुमार,निर्मल,अनिल,सागर,दीपक,दसोंधा सिंह, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, नरेंद्र भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।