नोएडा: कोरोना एक बार फिर से देश में पैर पसार रहा है। अब नोएडा से कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यहां पर पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 110 की निवासी, 55 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को माइल्ड लक्षणों के साथ एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उनके सैंपल जांच के लिए भेजे, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस नए मामले ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से एक बार फिर सावधानी बरतने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।देश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी अस्पतालों को कोरोना से संबंधित बेड और ऑक्सीजन के पर्याप्त स्टॉक रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही, जिला प्रशासन की ओर से नई एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। नागरिकों से सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने और आवश्यकतानुसार मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की गई है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।