के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर द्वारा समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिनसे छात्राओं की शिक्षा प्राप्ति के प्रवाह को उच्च स्तरीय बनाने के साथ-साथ निर्विघ्न चलाया जा सके. इस ही श्रंखला में कॉलेजिएट स्कूल द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की कक्षाओं के लिए पेरेंट्स टीचर मीट का आयोजन करवाया गया. इस मीट में छात्राओं सहित उनके माता-पिता ने पूरे जोश एवं उत्साह से भाग लेते हुए अपनी बेटियों की शिक्षा एवं परीक्षाओं में कारगुज़ारी को जाना. इसके साथ ही समूह पेरेंट्स के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए के.एम.वी. द्वारा किए जाते प्रयासों की सराहना की. इसके अलावा इस मीट के दौरान छात्राओं के माता-पिता द्वारा शिक्षा एवं परीक्षाओं से संबंधित सांझा की गई शंकाओं का भी अध्यापकों द्वारा सरल ढंग से जवाब दिया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस सफल आयोजन के लिए श्रीमती आनंद प्रभा, इंचार्ज के. एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल तथा सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और साथ ही कहा कि ऐसी इंटरेक्शनज़ छात्राओं के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक साबित होगी.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।