जालंधर: पुलिस ने जिले के रामगांव थाना अंतर्गत एक गांव में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ का नारा लगाकर सामाजिक सौहार्द खराब करने का प्रयास करने के आरोप में पांच व्यक्तियों बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया था जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश उत्पन्न हो गया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अविनाश, अजीत कुमार, विजय प्रताप, अंकुल व सतपाल के तौर पर की गई है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के कार्यालय से बुधवार शाम जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें पांच व्यक्ति कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाते दिख रहे हैंइसमें कहा गया है कि इन पांचों और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रामगांव थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था, जिसे देखते हुए एवं मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त पांच युवकों को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।