
लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर की छात्राओं ने हिंदी ऑनर्स (सेमेस्टर 3) की यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रौशन किया.मनप्रीत कौर ने 82/100 तथा रिया कुमारी ने 78/100अंक लेकर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर गवर्निंग कॉउन्सिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर जी ने छात्राओं तथा उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने छात्राओं को भविष्य में और अधिक मेहनत करने और लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।