
लायंस क्लब जालंधर ने लायंस क्लब ईंटरनेशनल के आह्वान पर फूड फार हंगर के तहत प्रधान लायंन प्रभजोत सिद्धू की अगुवाई में पिंगलवाड़ा गुलाब देवी रोड जालंधर में चावल, दालें खाद्य समग्री भेंट की। इस प्रोजेक्ट में नये लायंस सदस्य बनी लायंन हरसा सिध्धू सुपुत्री प्रभजोत सिद्धू ने सहयोग किया *सिद्धू साहब ने कहा अन्नदान महादान फूड फार हंगर का यह हमारा पहला सर्विस प्रोजेक्ट है,हम ज्यादा से ज्यादा अलग-अलग ऐसे ही संस्थानों मे प्रोजेक्ट्स करेंगे।अभी हम पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य मे पौधारोपण के प्रोजेक्ट भी शुरू करने जा रहें हैं*।सभी लायंस सदस्यों ने पिंगलवाड़ा में रहने वाले सभी लोगों से मिलकर हाल पूछकर महसूस किया कि यह लोग कितने जरूरतमंद हैं समाज से सहयोग के लिए। इस अवसर पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर सिद्धू ,हरसा सिद्धू, रणबीर सिंह सिद्धू, मनविंदर कौर, सर्बजीत कौर,सचिव परमजीत सिंह सैनी ,जॅयांट सचिव जगन नाथ सैनी,ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, सेवा सिंह, बलकार सिंह सैनी व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।