
जालंधर, 03 जुलाई 2025। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान रिंकू ने जालंधर के अर्बन एस्टेट में रेलवे फाटक नंबर सी-7 को खुलवाने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। जिस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोनों फाटक को खुलवाने का आश्वासन दिया है।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात करते हुए जालंधर इस समस्या से अवगत करवाया। रिंकू ने बताया कि रेलवे ने जालंधर के सुभाना में अंडरपास बनाया। इस अंडरपास के चालू करने के बाद रेलवे ने अर्बन एस्टेट में रेलवे फाटक नंबर सी-7 को पक्के तौर पर बंद कर दिया। जिससे सैकड़ों घरों के लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई है।
सुशील रिंकू ने बताया कि सुभाना के खोले गए अंडरपास अर्बन एस्टेट से काफी दूर है, जिससे लोगों को कई किमी घूमकर आना जाना पड़ता है, अगर बंद किए रेलवे फाटक को दोबारा खोल दें तो लोगों को बड़ी सहूलित होगी। पूर्व सांसद रिंकू के इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों फाटक खुलवाए जाएंगे।