
लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321डी के अवार्ड नाइट समारोह शुक्राना-2025 जो कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रशपाल सिंह बच्चाजीवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।मुख्य मेहमान नार्थ मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लांयन पंकज बिजलवान व पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन जे बी सिंह चौधरी ने लायंस क्लब जालंधर के प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू, पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी,सैकट्री परमजीत सिंह सैनी व जायॅट सैकट्री लांयन जगन नाथ सैनी को लायंस क्लब जालंधर में बेहतर सेवाएं देने के लिए सभी को ईंटरनेशनल पिन लगाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। चौधरी साहब ने कहा कि प्रभजोत सिध्धू व हरभजन सिंह सैनी, परमजीत सिंह सैनी व जगन नाथ सैनी इन चारों का सेवा कार्य क्लब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्लब के लिए कोई भी कार्य करना हो तो यह हमेशा सबसे आगे खड़े होते हैं ।इनका जीवन मानवता की सेवा को समर्पित है।क्लब की तरफ से चौधरी साहब की अगुवाई में मुख्य मेहमान पंकज बिजलवान को स्मृति चिन्ह भेंट कर के सन्मानित किया गया।इस अवसर पर ट्रेजियर कुलजीत सिंह, पीआरओ सुरेंद्र सिंह, लांयन अरुण वशिष्ट, बलकार सिंह, लांयन हरसा सिद्धू, रणबीर सिंह सिध्धू मौजूद थे।