फगवाड़ा (शिव कौड़ा) सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. हरपाल सिंह के दिशा-निर्देशों और सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. परमिंदर कौर के कुशल मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल फगवाड़ा में एक्यूट डायरिया रोकथाम माह के मद्देनजर लोगों को डायरिया से बचाव, सावधानियों और उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में विशेष बातचीत के माध्यम से डॉ. परमिंदर कौर ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक डायरिया रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सिविल अस्पताल फगवाड़ा में ओआरएस कॉर्नर स्थापित किया गया है, जहां ओआरएस पैकेट बांटे जा रहे हैं और लोगों को डायरिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. परमिंदर कौर ने बताया कि सब डिवीजन फगवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों, आम आदमी क्लीनिकों, सब सेंटरों और आयुष्मान आरोग्य केंद्र स्तर पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं। डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस पैकेट और जिंक की गोलियां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में ओआरएस के पैकेट वितरित करने के साथ-साथ घोल बनाने की विधि, बच्चों व बड़ों को हाथ साफ करवाने तथा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की माताओं को विशेष रूप से स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदर्स डे पर टीकाकरण करवाने आने वाली महिलाओं को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है। डायरिया के कारण हर वर्ष होने वाली मौतों व बीमारी की रोकथाम को स्वस्थ आहार रखने तथा साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि डायरिया मुख्य रूप से गंदे हाथों से खाना खाने, दूषित तरीके से भोजन पकाने, दूषित पानी पीने तथा खराब व बैक्टीरिया युक्त भोजन खाने से होता है। उन्होंने कहा कि यदि बीमारी के इन स्रोतों को समाप्त कर दिया जाए तो काफी हद तक डायरिया से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि डायरिया के रोगियों को ‘ओआरएस’ का घोल दें- डायरिया के रोगियों को शुरू में ओआरएस का घोल बनाकर नियमित अंतराल पर देना चाहिए ताकि उनके अंदर पानी की कमी न हो। यदि ओआरएस के पैकेट उपलब्ध न हों तो स्वच्छ उबले पानी में चीनी व नमक का घोल तैयार कर रोगी को देना चाहिए। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार जिंक की दवा 14 दिन तक लेनी चाहिए ताकि यह बीमारी लंबे समय तक दोबारा न हो।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।