
चंडीगढ़, 7 जुलाई, 2025:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज अबोहर में एक प्रतिष्ठित व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को गैंगस्टरों के हवाले कर दिया है।
चुग ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और भगवंत मान सरकार इस अराजकता पर आंखें मूंदे बैठी है।
चुग ने कहा कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही हत्याएं इस बात का सबूत हैं कि राज्य में ‘गोलियों का राज’ चल रहा है। अमृतसर, मोगा और अब अबोहर – हर घटना पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हो रही है, जो दर्शाता है कि अपराधियों को न कानून का डर है, न सरकार का।
उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य में इस तरह की स्थिति बेहद गंभीर है और इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने राज्य सरकार की विफलता पर सवाल उठाते हुए मांग की कि इन सभी घटनाओं की जांच एनआईए की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और अपराधियों को सज़ा मिले।
तरुण चुग ने कहा कि 4 जुलाई को मोगा में दो युवक मरीज बनकर डॉ. अनिलजीत कम्बोज के क्लिनिक में घुसे और गोलियों से उनकी हत्या कर दी। डॉ. कम्बोज, जो प्रख्यात पंजाबी अभिनेत्री तानिया के पिता हैं, उनका क्लिनिक पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर था। और ठीक 72 घंटे बाद आज अबोहर के प्रसिद्ध व्यापारी संजय वर्मा को उनकी दुकान के बाहर गोलियों से भून दिया गया।
चुग ने जोड़ा, “जब पंजाब की सड़कों पर खून बह रहा है, तब भगवंत मान लाल कालीन बिछाकर दिल्ली के अनचाहे मेहमान अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने में व्यस्त हैं। सवाल ये है कि पंजाब की कमान आखिर चला कौन रहा है – मुख्यमंत्री या दिल्ली का दरबारी?”
चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो खुद राज्य के गृह मंत्री भी हैं, कानून-व्यवस्था के हालात से पूरी तरह अनजान, नाकाम और गुमशुदा हैं। “आप ने जिस ‘बदलाव’ का वादा किया था, वो ‘बर्बादी’ में बदल चुका है। पंजाब आज गोलीबारी, गैंगवार और डर के साए में जी रहा है।”