
फगवाड़ा 12 जुलाई (शिव कौड़ा) श्री राधा कृष्ण सेवा समिति की एक बैठक श्री गीता भवन मन्दिर कटैहरा चौक फगवाड़ा में पंडित देवी राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति अध्यक्ष अरुण खोसला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर की विभिन्न मन्दिर कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में हर साल की तरह सजाई जाने वाली भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए अरुण खोसला ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभा यात्रा इस साल 14 अगस्त दिन सोमवार को सजायी जाएगी। जिसका शुभारंभ हमेशा की तरह मोनी बाबा मन्दिर पुरानी दाना मंडी से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बाद दोपहर 3 बजे होगा। जो कि गुरु हरगोबिंद नगर, मण्डी रोड, गुड़ मंडी रोड, गांधी चौक, बांसावाला बाजार, गौशाला रोड, सराय रोड से होकर वापिस मौनी बाबा मन्दिर में समाप्त होगी। शोभा यात्रा में हर साल की तरह बैंड बाजे, ढोल, नगाड़े और फगवाड़ा के अलावा कुरुक्षेत्र, जालंधर, लुधियाना होशियारपुर, राजपुरा आदि से पहुंचने वाली श्री राधा कृष्ण से जुड़ी खूबसूरत झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेंगी। इसके अलावा पंजाब पुलिस द्वारा ठाकुर जी को हर साल की तरह गांधी चौक में सलामी दी जायेगी। शोभा यात्रा को लेकर सेवादारों की ड्यिूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 16 अगस्त दिन बुधवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंदिरों को आकर्षक रोशनियों से सजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण जी के जीवन से जुड़ी खूबसूरत झांकियां भी सजाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के स्वागत में शाम को शहर भर में तरह-तरह के व्यंजन और फल इत्यादि परोसे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समूह मन्दिर कमेटियों ने शोभा यात्रा में खूबसूरत झाकियां भेजने की सहमती दी है। बैठक में राकेश बांसल, नवल गुप्ता, विजय सिंगला, विनोद सूद, मुकंद लाल अग्रवाल, जोगिन्द्रपाल जी, शिव कनौजिया, नरेश प्रभात, बलवंत बिल्लू, बब्बू सूद, शीला सूद, अमित वर्मा, भूषण कालिया आदि उपस्थित थे।