
अमृतसर : अटारी के पास गांव घंरिंड़ा में कार व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव घरिंड़ा में कार की ट्राली से टक्कर हो गई, जिससे पैट्रोल पंप के मालिक वह 2 अन्य युवको की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना घरिंडा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवक कार में फंस गए थे। इसके बाद कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला गया पर अस्पताल पहुंतने तक तीनों की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।