
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली की प्रेरणा व मार्गदर्शन में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के अंतर्गत जून-जुलाई माह में जन्म लेने वाले विद्यार्थियों को शुभाशीष देने हेतु हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रीमती सुमन खन्ना, सरदार निर्मल सिंह, श्रीमान निर्मलजीत सिंह तथा श्रीमती ज़ेनिथ लेहल की देखरेख में विद्यालय-परिसर में जून-जुलाई माह में जन्म लेने वाले विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने पंडित जी के साथ वैदिक मंत्रों का सामूहिक रूप से उच्चारण किया। उन्होंने श्रद्धापूर्वक पवित्र अग्नि में आहुतियाँ भी अर्पित कीं। इस पुनीत समागम के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उनके उत्तम स्वास्थ्य, आंतरिक प्रसन्नता तथा सफलता की कामना के साथ प्रसाद-वितरण के पश्चात इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने जन्मदिन का उत्सव मनाने वाले सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को विशेष रूप से हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने भी विद्यार्थियों को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।