जालंधर – स्थानीय लाल कुर्ती रोड जालंधर कैंट में आज हजरत बाबा लतीफ़ शाह जी का वार्षिक मेला दरबार के मुख्य सेवादार साई विक्रांत हंस की अध्यक्षता में करवाया गया।जिसमे संत समाज वेल्फेयर सोसाइटी जिला जालंधर के अध्यक्ष साई पपु बाबा उनके साथ राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन के चेयरमैन सुभाष गोरिया,कल्यापुर से सोनी साई,पंडित अरुण शर्मा,अजय पाल वाल्मीकि,रवि पाल वाल्मीकि विशेष तौर पर उपस्थित हुए।मेले में पंजाब के अलग अलग शहरों से संत समाज के साथ जुड़े लोग उपस्थित हुए।मेले में पंजाब के मशहूर गायक रैकी सिंह,कवाल अशरफ़ साबरी, कवाल ईश्वरत अली और ऐंकर राकेश ने संगत को आकर्शित कर उनका मन अपने शब्दों से जीत लिया और ताडियो कि गूंज पूरे भंडाल में राकेश ऐंकर के नाम पर गूंज उठी।इस अवसर पर संत समाज वेलफेयर सोसायटी जिला जालंधर के अध्यक्ष साई पपु बाबा ने संगतों को कहा कि मानव शरीर ही मोक्ष को प्राप्त कर सकता है इसलिए महापुरुष कहते है कि अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ,आत्मा पर जो कर्मो का आवरण चढ़ा हुआ है इसे दूर कर अपनी आत्मा का कल्याण करो।राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन के चेयरमैन सुभाष गोरिया ने कहा कि कोई भी कार्य करो तो वह यही से विवेक पूर्ण करो,विवेक सा काम करोगे तो कर्मो का बंधन नही होगा और हमारी आत्मा का कल्याण अवश्य होगा।उन्होंने कहा कि प्रभु की कृपा दृष्टि हम पर तभी होगी यदि हम प्रभु के बनाए इंसानो से नेकी से व्यवहार करेंगे और अच्छे कर्म करके अपना जीवन सफल बनाएंगे तभी ईश्वर प्रसन्न होंगे।अंत मे आए हुए सभी संत समाज से जुड़े हुए लोगो को डेरे के मुख्य सेवादार विक्रांत हंस और पपु साई व सुभाष गोरिया द्वारा सन्मानित किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।