लायंस क्लब जालंधर ने लायंस भवन में प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में पहली बोर्ड व जनरल मीटिंग आयोजित की गई। प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू ने सभी सदस्यगण का स्वागत करते हुए कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण,फूड फार हंगर,जरूरतमंद छात्रों को आर्थिक मदद,मेडिकल कैंप,सर्दियों में कंवल वितरन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स करेंगे।पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन जे बी सिंह चौधरी ने शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि सिद्धू साहब युवा प्रधान हैं यह क्लब को बुलन्दियों पर ले जांएगे।सभी पूर्व प्रधानों की तरफ से पूर्व प्रधान हरभजन सिंह सैनी ने मुबारकबाद व शुभकामनाऐ दी।वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने सभी आऐ हूए सदस्यगण व क्लब कमेटियों का धन्यवाद किया।मंच का संचालन सैकट्री परमजीत सिंह सैनी ने किया। रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल एंव सभी लांयन लेडीज को उपहार भेंट कर के सन्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रथम लायंन लेडी रमनदीप कौर, हरसा सिध्धू,रीजन चेयरमैन अश्वनी सहगल, पूर्व प्रधान रवि मलिक, ललतेश भसीन,पी जे एस अनेजा,आर एस आनंद, जोगिंदर सिंह,आर सी गुलाटी,नरेंद्र भसीन, हरभजन सिंह सैनी,संजीव मड़िया,दिनेश शर्मा,राजेंद्र पाल सिंह बहल,जेपीएस सिद्धू,सुरेंद्र कौर,मनीष चोपड़ा,आई पी पी श्रीराम आनंद, सैक्ट्री परमजीत सैनी,कुलजीत सिंह, जॅयांट सैक्ट्री जगन नाथ सैनी,पीआरओ सुरेंद्र सिंह,ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,सेवा सिंह, खुशपाल सिंह ,मोहित सलूजा,एस पी एस विर्क, अमित गुप्ता व अन्य सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।