
● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में इन दिनों विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बाल वाटिका-एक,बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन के नौनिहालों के लिए विभिन्न आकृतियों में अपनी कल्पनाओं के रंग भरने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीमती प्रियंका ठुकराल की देखरेख में 244 नन्हें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न आकृतियों में कल्पनाओं के रंग बिखेरकर इन विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमनदीप तथा सहायक उपप्रधानाचार्या श्रीमती ममता अरोड़ा ने श्रीमती मोनिका शर्मा और श्रीमती आरती खन्ना के निर्णयानुसार विजेताओं को पदक तथा प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. विदुर ज्योति,चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति, चेयरमैन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी ट्रस्ट ने भी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।