जालंधर 19 जुलाई – जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 51 के मोहल्ला गीता कॉलोनी, ग्रीन एविन्यु में नई स्ट्रीट लाइटे लगवाई गई और गीता कॉलोनी में सड़कों पर उगी घास बूटियों को लेकर मोहल्ला वासियों द्वारा वार्ड प्रभारी प्रवीण गोरिया को शिकायत दी गई थी जिसे आज उन्होंने मेयर वनीत धीर के ध्यान में सारा मामला लाया और वनीत धीर द्वारा बागवानी विभाग के कर्मचारी मौके पर भेजे और सफाई करवाई।वहीं उन्होंने स्ट्रीट लाइटे और लेन मेन को भी भेजा वार्ड प्रभारी प्रवीण गोरिया पत्नी सुभाष गोरिया चेयरमैन एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब की देख रेख में गीता कॉलोनी औऱ ग्रीन एविन्यु में कुछ नई लाइटे लगाई गई ओर जो खराब पड़ी लाइटे थी उसको ठीक करवाया गया।प्रवीण गोरिया ने कहा कि वार्ड नंबर 51 में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत,मेयर वनीत धीर द्वारा ईश्वर नगर,ग्रीन एविन्यु में एक एक पीने के पानी के नए टयूबवेल लगाए गए और कांशी नगर मोड़ से ग्रीन एविन्यु तक सड़क का निर्माण भी करवाया गया।प्रवीण गोरिया ने कहा कि जल्द ही न्यू दशमेश नगर डी ब्लॉक पाले के खूह वाली सड़को का निर्माण भी कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा शुरू करवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गुरु नानक नगर,न्यू दशमेश नगर ऐ ब्लाक,न्यू गीता कॉलोनी की जो सड़के नही बनी वो भी जल्द बन जाएंगी इस सबंध में हमने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और मेयर वनीत धीर को एस्टिमेट लगाकर दे दिया है जो 80 लाख की लागत से सड़के बनेगी।मोहल्ला निवासी आशा दिमाथिया, सन्नी वालिया,सुदिष्ट पंडित, विशाल शुर,कर्ण भगत,दीपक भगत,अश्वनी भगत,मिना हंस, जगदीश लाल आदि ने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत,मेयर वनीत धीर,प्रवीण गोरिया और सुभाष गोरिया का धन्यवाद भी किया कहा कि इनके प्रयासों से ही हमारे मोहल्ले में यह सभी कार्य हो रहे है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।