
*जालंधर, 19 जुलाई 2025।* भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने नकोदर रोड पर बादशाहपुर पावर हाउस बिजली घर में स्थित बाबा चुप शाह दरबार मेंआयोजित वर्षिक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर हाजिरी लगाई। दरबार की गद्दीनशीन माता महिंद्र कौर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मेले में हाजिरी लगाते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी दरबार में श्रद्धापूर्वक मेले का आयोजन किया गया। मेले में पंजाब समेत दूर दूर से श्रद्धालुओं ने आकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दरबार के सेवादारों ने सुशील रिंकू को सम्मानित किया।
नकोदर रोड पर पड़ते गांव बादशाहपुर पावर हाउस बिजली घर में स्थित बाबा चुप शाह दरबार में हर साल की तरह इस बार भी वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। दरबार की गद्दीनशीन माता महिंद्र कौर जी की अध्यक्षता में वार्षिक मेले को श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। मेले में मशहूर कव्वाल और गायकों ने हिस्सा लिया।
दरबार के सेवक सुमन मल्होत्रा, चरणजीत सिंह, राजकुमार भगत, जसबीर सिंह, रूप बसंत, दर्शन केपी, राजकुमार शर्मा, विजय घई, कपिल कुमार, कश्मीर सिंह, विद्या सागर, दलजीत हंस आदि लोग मौजूद थे।