
फगवाड़ा 19 जुलाई (शिव कौड़ा) पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही समाज सेवी संस्था ग्रो ग्रीन का एक प्रतिनिधिमण्डल पर्यावरणविद् एवं राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मिला। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल ग्रो ग्रीन के कोर कमेटी सदस्यों जसविन्द्र सिंह बोबी, विनोद भास्कर, कश्मीर लाल, मनजीत सिंह और गुरप्रीत सैनी ने संत सीचेवाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण में निभाई जा रही भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी संस्था भी उनसे प्रेरित होकर पर्यावरण सुरक्षा और पौधारोपण की दिशा में उल्लेखनीय काम कर रही है। संस्था द्वारा सडक़ों के किनारे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाता है ताकि वाहनों से पैदा होने वाला प्रदूषण नियंत्रित रहे और भीष्ण गर्मी के मौसम में राहगीर दरख्तों के साये में आराम कर सकें। संस्था की तरफ से जो पौधे लगाये जाते हैं उनकी अच्छी तरह से परवरिश भी की जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो भी पौधे लगाये जा रहे हैं, उन्हें ट्री-गार्ड से कवर किया जाता है और आवश्यकता अनुसार खाद-पानी भी दिया जाता है। इस दौरन कोर कमेटी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कुछ सुझाव भी दिये और एक ज्ञापन संत सीचेवाल को सौंपा। जिसमें पौधारोपण के दौरान शहरी क्षेत्रों में पेश आने वाली समस्याओं का उल्लेख करते हुए समाधान की अपील की गई है। कोर कमेटी सदस्यों ने बताया कि संत सीचेवाल ने उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है। संत सीचेवाल से भेंट संबंधी जानकारी देते हुए कोर कमेटी सदस्यों ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों से पुरजोर अपील कर कहा कि वे अपने घरों के आंगन में अथवा आस-पास जहां भी उपयुक्त जगह हो, वहां ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें ताकि पर्यावरण सुरक्षा में सभी का सहयोग रहे और आने वाली पीढिय़ों के लिये सुरक्षित वातावरण बना रहे।