जालंधर, 20 जुलाई 2025 :– शहर की पुरानी सब्ज़ी मंडी में वीरवार 24 जुलाई 2025 को पूर्ण रूप से बंद का ऐलान किया गया है। यह फैसला सब्ज़ी मंडी के प्रधान *सुरिंदर बिल्ला* और समस्त दुकानदारों द्वारा लिया गया है। बताया गया है कि बंद का उद्देश्य मंडी संबंधित मुद्दों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है। इस बंद को *मकसूदां मंडी आढ़ती एसोसिएशन* के प्रधान *शंटी बत्रा* ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मंडियों की समस्याएं लगातार अनदेखी की जा रही हैं, और अब व्यापारी वर्ग मजबूर होकर बंद जैसे कदम उठा रहा है। व्यापारियों ने प्रशासन से यह मांग की है कि सब्ज़ी मंडियों की समस्याओं का जल्द हल निकाला जाए, अन्यथा आने वाले समय में विरोध और तेज़ किया जाएगा। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे 24 जुलाई को मंडी में ना आएं, क्योंकि उस दिन न तो खरीददारी हो सकेगी और न ही कोई व्यापारिक गतिविधि चलेगी। इस मौक़े पर विशाल गुलाटी, टिट्टू भंडारी, गुरप्रीत सबी, गगनदीप सिंह, विशु आहूजा, मन्नु आहूजा, ओम सेठिया, राहुल सेठिया, अरविंद शर्मा, अश्वनी खेड़ा, मांगी, विशु चावला, वीरू, रमन बब्बी, मनोज महाजन और अन्य उपस्थित रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।