एलपीयू फगवाड़ा, जालंधर | 22 जुलाई 2025 केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) के दूसरे दिन वर्षा के बावजूद भी निर्विघ्न एवं सुचारू आयोजन
में एलपीयू के मैदानों पर रोमांच चरम पर रहा। देशभर के 25 संभागों से आए खिलाड़ियों ने अपने कौशल, आत्मविश्वास और खेल भावना से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिन की शुरुआत निशानेबाजी, वॉलीबॉल, खो-खो और हैंडबॉल जैसे प्रतिस्पर्धात्मक खेलों से हुई। इन मुकाबलों का संचालन अनुभवी खेल प्रभारी श्री प्रवेश कुमार (नाभा कैंट), आशीष धीमान (सरायखास), केजीत सिंह (SLIET) और सविता (बद्दोवाल) की देखरेख में हुआ।
हैंडबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में जयपुर और पटना संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले अपने नाम किए। वहीं अंडर-17 में चंडीगढ़, जम्मू, देहरादून और बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने भी दमदार शुरुआत के साथ अपनी टीमों को जीत दिलाई।
वॉलीबॉल अंडर-14 में जयपुर, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, आगरा और दिल्ली की टीमों ने जीत दर्ज की।अंडर-17 वर्ग में एर्नाकुलम, चेन्नई, रांची, रायपुर, वाराणसी, आगरा, जम्मू और देहरादून की टीमें विजयी रहीं।
भारत के पारंपरिक खेल खो-खो में भी जोश और चपलता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
अंडर-14 में लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु, रायपुर, भुवनेश्वर, आगरा, देहरादून, हैदराबाद और मुंबई, जबकि अंडर-17 में बेंगलुरु, भुवनेश्वर, लखनऊ, गुरुग्राम, चेन्नई, रांची, देहरादून और भोपाल की टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए।
प्रतियोगिता के सुचारु संचालन और खिलाड़ियों की ऊर्जा से कार्यक्रम स्थल सराबोर रहा। श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त, चंडीगढ़ संभाग ने स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वहीं, श्री करमबीर सिंह, प्राचार्य, के. वि. क्रमांक-1 पठानकोट ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्थाओं की निगरानी की और आयोजन टीम की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।