लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, 25 जुलाई 2025 – केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का समापन एक गौरवपूर्ण और हर्षोल्लास से भरे समारोह के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता देशभर के 25 क्षेत्रीय संभागों से आए 1632 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अद्भुत खेल भावना और समर्पण का साक्षी बनी। निशानेबाजी, वॉलीबॉल, खो-खो और हैंडबॉल जैसी खेल विधाओं में अंडर-14, 17 और 19 बालक वर्ग के मुकाबले अत्यंत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन तथा स. प्रभजोत सिंह शूटर एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता विशिष्ट अतिथि रहे।देश के प्रतिष्ठित बॉडी बिल्डर श्री विजय कुमार, श्रीमती प्रीति सक्सेना, उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन,चंडीगढ़ संभाग तथा श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त सहित कई प्राचार्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत भाषण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री घुम्मन ने अपने जोशीले संबोधन में कहा –”यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि खिलाड़ियों को समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करती है।” उन्होंने केवियन छात्रों को वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रोत्साहित किया और तकनीक का समझदारी से उपयोग करने की अपील की।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रसिद्ध शूटर श्री प्रभजोत सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने गर्व से कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह सब केविएस की देन है।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन को दिया, जो उनके जीवन में दिशा-निर्देशक साबित हुए।
उन्होनें विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने और मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गिद्दा नृत्य ने समापन समारोह को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर किया |
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विभिन्न श्रेणियों में विजयी प्रतिभागी इस प्रकार रहे: वॉलीबॉल: अंडर-14: रांची (विजेता), पटना (उपविजेता) औरअंडर-17: रांची (विजेता), वाराणसी (उपविजेता) रहे | हैंडबॉल:अंडर-14: हैदराबाद ने जयपुर को हराया और अंडर-17: पटना ने रायपुर को फाइनल मुकाबले में परास्त किया | खो-खो: अंडर-14 फाइनल मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को हराया और अंडर-17:फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने भुवनेश्वर को मात दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया |
निशानेबाजी (10 मीटर) की विविध प्रतियोगिताओं Open Sight: U14: लोकेन्द्र (जयपुर),U17: श्रीकृष्णन एन. (चेन्नई) और U19: हिमांशु सोनबर (रायपुर) | Peep Sight: U14: तुषार (गुरुग्राम),U17: एस.एस. गुरू सबरी (चेन्नई) और U19: मानस कनोजे (रायपुर )|Air Pistol: U14: लक्ष्यित कुमार (चंडीगढ़),U17: शांतनु कुमार (जयपुर) और U19: हिमांशु (दिल्ली) ने अपने सटीक निशाने के बल पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया I
श्री पी.सी. तिवाड़ी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में आयोजन की सफलता में एलपीयू के योगदान को सराहते हुए कहा कि खिलाड़ियों को श्रेष्ठ सुविधाएँ प्रदान की गईं – जिसमें आधुनिक खेल मैदान, सुरक्षित आवास, पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल थीं। इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रध्वज अवरोहण एवं प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा के साथ हुआ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।