भारत के उभरते सितारे व पंजाब के मान हंस राज महिला महाविद्यालय ने एक बार फिर से द वीक-हंसा सर्वे 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सर्वे से यह जानकारी सांझी करते हुए बताया कि एचएमवी ने पंजाब में आर्ट्स, साइंस व कामर्स स्ट्रीम में प्रथम रैंक, फैशन डिजाइनिंग में द्वितीय रैंक तथा मॉस कयूनिकेशन में तृतीय रैंक प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर एचएमवी परिवार को ढेरों बधाइयां दी। उन्होंने डीएवी कालेज प्रबंधकर्त्री समिति के सूझवान नेतृत्व प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) श्री शिव रमन गौड़, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी व डीएवी प्रबंधकर्त्री समिति के वाइस प्रेसीडेंट जस्टिस (रिटायर्ड) श्री एन.के. सूद का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व उनकी पूरी टीम सुश्री सोनिया महेंद्रू , डॉ. रमा शर्मा, सुश्री ज्योतिका मिन्हास, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती नवनीता, डॉ. जीवन देवी, डॉ. सिमी, डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि एचएमवी को इंडिया टुडे, द ट्रिब्यून व नैशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ रैंक दिया जा चुका है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।