
एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी ने हमेशा ही बच्चों में देश प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है। उनकी इन्हीं विचारधाराओं को ध्यान में रखते हुए
एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए, भाषण प्रस्तुत किए और ऐतिहासिक भारतीय जीत का प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर सुंदर कविताएँ सुनाईं। इस उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा एक छोटा सा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एपीजे स्कूल मॉडल टाउन के विद्यार्थी मेजर कपिल विनायक चौक पर गए तथा विद्यार्थियों द्वारा मेजर कपिल विनायक जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।विद्यार्थियों ने वहां पर देशभक्ति के गीत और कविताएं भी सुनाई । इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने सभी विद्यार्थियों को मातृभूमि का सम्मान और उसकी रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि
वे हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम से प्रेरणा ले और राष्ट्र सेवा को अपना धर्म मानें।