जालंधर ( )भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय सांपला ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बयानबाजी के खिलाफ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र के प्रति अहम फैसलों पर सहमति जताते हुए गंभीरता से पक्ष रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में भारत के किसानों, डेयरी उत्पादकों और संबद्ध उद्योगों के हितों की साहसिक रक्षा करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा कि ट्रंप के अमेरिकी दबाव में टैरिफ घटाने या स्वास्थ्य मानकों में ढील देने से भारी मात्रा में सब्सिडी वाला अमेरिकी दूध/कृषि उत्पाद भारतीय बाजारों में आ जाएंगे।इससे दूध के भाव गिरकर छोटे व सीमांत डेयरी किसानों जिनकी आय दूध बेचने पर निर्भर है उनका अस्तित्व संकट में आ जाएगा।उन्होंने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री का रुख स्पष्ट है कि अमेरिका के हॉर्मोन युक्त दूध या मांसाहारी आहार से पले गोवंश के दूध का आयात,हिंदू आस्था के मूलभूत सिद्धांतों गौ माता की पवित्रता के विपरीत है।उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक मुद्दा नहीं,भारतीय सनातन संस्कृति से समझौता करने जैसा है।ट्रंप की बयानबाजी जिसमें भारत की खाद्य आत्मनिर्भरता को कमजोर करेगी।देशी डेयरी प्रोसेसिंग, मिठाई व पनीर उद्योगों के लिए स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बाधित होगी।मेक इन इंडिया डेयरी सेक्टर के विकास में बाधा बनेगी।विजय सांपला ने कहा कि मोदी जी का इसके अनुरूप किसान प्रथम दृष्टिकोण का निर्णय साबित करता है कि सरकार विदेशी कॉर्पोरेट हितों से ऊपर भारत के अन्नदाता को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने धार्मिक-सांस्कृतिक मर्यादा की अटल रक्षा की है और राष्ट्रीय गौरव की बात सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि गोवंश से जुड़े धार्मिक विश्वासों की रक्षा करना भारत की सांस्कृतिक संप्रभुता बनाए रखने के समान है। विजय सांपला ने कहा कि मोदी का साहसिक नेतृत्व भारतीय कृषि की रीढ़ और छोटे किसान, डेयरी सहकारियाँ और हमारी सभ्यतागत मान्यताओं को असमान व्यापार समझौतों की बलि नहीं चढ़ने देगा और यह स्वदेशी हितों,सांस्कृतिक गौरव और आर्थिक न्याय की जीत है।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा,मंडल अध्यक्ष सागर जॉर्ज,दीवान अमित अरोड़ा, गौरव राय आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।