
गाजा : इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष में एक बड़ा और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां इजरायली हमले में अल-शिफा अस्पताल के पास पत्रकारों के लिए बने एक तंबू पर हमला हुआ जिसमें अलजजीरा के पत्रकार सहित कुल 5 पत्रकारों की मौत हो गई।रिपोर्ट के अनुसार रविवार देर शाम हुए इस हमले में कुल 7 लोगों की जान चली गई जिनमें 5 पत्रकार शामिल थे। अलजजीरा ने एक स्थानीय अस्पताल के प्रमुख के हवाले से बताया है कि इस हमले में उनके 4 पत्रकार मारे गए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।