भोगपुर : पिछले कुछ समय से कुछ संगठन यह प्रचार कर रहे थे कि भोगपुर की तहसील और बीडीपीओ कार्यालय को बदलकर आदमपुर में मिला दिया जाएगा, जिससे लोगों को भ्रम में डाला जा रहा था। इस संबंध में हलका आदमपुर से आम आदमी पार्टी की पूरी वरिष्ठ नेतृत्व टीम पवन कुमार टीनों की अगुवाई में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु अग्रवाल से एक डेलिगेशन लेकर मिली। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। यह एक झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। कुछ समय पहले भोगपुर बीडीपीओ ब्लॉक के कुछ गांवों को आदमपुर में शामिल कर दिया गया था। इस बारे में हमने वरिष्ठ नेतृत्व—मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान, पार्टी अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा और निदेशक कट्टर पंचायत—से चर्चा की कि इन गांवों जैसे कि चोलांग, राजपुर, खराल कलां, भटियां, सनौरा, रस्तगो, खोजपुर, टांडी, भटनूरा लुबाना, लडोआ, लडोई और डल्ला आदि के लोगों को अपने काम करवाने में कठिनाई आएगी। हमारी इस बात को पार्टी की वरिष्ठ नेतृत्व और सरकार ने मान लिया है कि आदमपुर का कार्यालय आदमपुर में ही रहेगा और भोगपुर का कार्यालय भोगपुर में ही रहेगा। भोगपुर के आसपास के ऊपरी गांव वहीं पर अपना काम करवाएंगे और इस कार्यालय में बीडीपीओ स्तर का एक अधिकारी तथा क्लेरिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने आश्वासन दिया कि इन कार्यालयों को किसी भी तरह से बदला नहीं जाएगा और ये ज्यों के त्यों यहीं रहेंगे। इस डेलिगेशन में परमजीत सिंह पम्मा (संगठन इंचार्ज आदमपुर), श्री अशोक कुमार, युवा नेता इंदरजीत सिंह (ब्लॉक प्रधान), जसदीआल सिंह जस्स, अमरजीत सिंह (सरपंच), संदीप माही, सरपंच लडोई, सरपंच राजपुर, सरपंच रस्तगो, सरपंच टांडी, गुरप्रीत सिंह (भोगपुर), बलजीत सिंह ढिल्लों आदि शामिल रहे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।