
जालंधर: निसान मोटर इंडिया ने आज नई निसान मैग्नाइट के लिए अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लॉन्च किया।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया अपनी तरह का पहला 10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान, ग्राहक सेगमेंट में पहली बार 3+7 साल के वारंटी प्लान समेत कई तरह के एक्सटेंडेड वारंटी प्लान में से अपने लिए सर्वश्रेष्ठ प्लान चुन सकेंगे ।
एक्सटेंडेड वारंटी प्लान से 10 साल तक ड्राइविंग कॉन्फिडेंस एवं प्रोटेक्शन मिल सकेगा, इसमें 10 साल/2 लाख किलोमीटर का प्लान मात्र 22 पैसे प्रति किलोमीटर या 12 रुपये प्रति दिन के खर्च पर उपलब्ध होगा ।
7 साल तक कम्प्रेहेंसिव प्रोटेक्शन और 8वें, 9वें व 10वें साल में इंजन एवं ट्रांसमिशन कवरेज मिलेगी ।10 साल का एक्सटेंडेड वारंटी प्लान सिर्फ 3 साल के स्टैंडर्ड वारंटी प्लान वाले वाहन के साथ मिलेगा, जिसकी शुरुआत अक्टूबर, 2024 में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट के साथ हुई थी ।ग्राहकों की जरूरत एवं प्राथमिकता के आधार ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देते हुए एक्सटेंडेड वारंटी प्लान में 3+4, 3+3, 3+2 और 3+1 साल के विकल्प भी दिए गए हैं ।
यह प्लान केवल नई निसान मैग्नाइट के लिए उपलब्ध है, जो एओपी (एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी) में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग के साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी 5-स्टार रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित बी-एसयूवी में शुमार हो गई है ।
नए वाहन की खरीद के साथ निसान फाइनेंस के माध्यम से एक्सटेंडेड वारंटी को आसानी से खरीदा जा सकेगा, जिससे ग्राहकों को सुगम एवं सुविधाजनक ऑनरशिप एक्सपीरियंस मिलेगा ।