
दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों 13-14-15-16-17 में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में 17 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले कुछ दिन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी बारिश ने कहर बरपाया है। हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी और चंपावत जैसे जिलों में येलो अलर्ट है। एहतियातन देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।