संस्कृति के० एम० वि ० स्कूल के प्रागंण में स्वतंत्रता, एकता एवं राष्ट्रीय गर्व की भावना का उत्सव ‘ हर घर तिरंगा ‘ अभियान के माध्यम से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देश भक्ति की भावना को जागरूक करने हेतु विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर देशभक्त वीरों को श्रद्धांजलि प्रदान की गई। विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर राष्ट्र को श्रेष्ठ एवं महान बनाने का महत्व एवं ज्ञान प्रदान करते हुए देश भक्त होने का अर्थ समझाया गया । विद्यालय द्वारा करवाई गई विभिन्न गतिविधियाँ जिनमें कोलाज मेकिंग, हाथ से बनाए गए तिरंगें रूपी राखियाँ, पोस्टर मेकिंग, पत्थरों पर चित्रकारी, बैज एवं कार्ड आदि के माध्यम से छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा एवं भारतीय संस्कृति की हस्तकला का प्रदर्शन किया । यह गतिविधियाँ सही मायनों में हमारे भारतीय सीमा सुरक्षा सैनिकों को सलामी है जो राष्ट्रीय सीमा पर तैनात रहते हुए अंतिम साँस तक हमें सुरक्षित रखते हैं।
कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों ने पुष्प गुच्छ बनाए और सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए आभार पत्र भी लिखें।विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हमें अपने कर्तव्य का उचित रूप से निर्वाहन करते हुए अपने देश को मानसिक ,आर्थिक और प्राकृतिक संकटों से बचाव के लिए सुदृढ़ता प्रदान करने में योगदान देना चाहिए क्योंकि राष्ट्र का आत्मिक बल उसके नागरिक ही होते हैं और अपने राष्ट्र को सुदृढ़ता प्रदान करना हम सब का परम कर्त्तव्य है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।