
फरीदकोट : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पंजाबवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। फरीदकोट में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म के बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में जान देने वाले 80 प्रतिशत लोग पंजाब से थे। देश के लिए जान देने का जज़्बा हमें हमारे गुरुओं से मिला है। शहीदों की महान कुर्बानियों की बदौलत ही आज देश स्वतंत्र है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाजन का दर्द भी सबसे ज्यादा पंजाब को झेलना पड़ा। आज पंजाब प्रगति के रास्ते पर है। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल के कार्यकाल में पंजाब सरकार ने ऐसा किया जो आज़ादी के बाद कभी नहीं हुआ। पंजाब में हर परिवार का 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है, जो 2 अक्टूबर से लागू होगा। इसमें कोई फॉर्म नहीं भरना होगा, कोई बड़ा काम नहीं करना होगा, बस आधार कार्ड और वोटर कार्ड लेकर जाना होगा। उन्होंने बताया कि 552 प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं, जबकि 500 और अस्पताल जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। अगर परिवार में कोई बीमार होता है तो उसकी सारी चिकित्सा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी। इस योजना में सभी लोग शामिल हैं, कोई आय सीमा नहीं, कोई विशेष श्रेणी नहीं, बस पंजाब का नागरिक होना आवश्यक है।