*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक – 18 अगस्त 2025*
*⛅दिन – सोमवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2082*
*⛅अयन – दक्षिणायण*
*⛅ऋतु – वर्षा*
*⛅मास – भाद्रपद*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – दशमी शाम 05:22 तक तत्पश्चात् एकादशी*
*⛅नक्षत्र – मृगशिरा रात्रि 02:06 अगस्त 19 तक तत्पश्चात् आद्रा*
*⛅योग – हर्षण रात्रि 11:00 तक तत्पश्चात् वज्र*
*⛅राहुकाल – सुबह 07:54 से सुबह 09:30 तक*
*⛅सूर्योदय – 06:17*
*⛅सूर्यास्त – 07:09*
*⛅दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
*⛅ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:48 से प्रातः 05:33 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:18 से दोपहर 01:09*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:21 अगस्त 19 से रात्रि 01:06 अगस्त 19 तक*
*⛅️व्रत पर्व विवरण – सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि योग (प्रातः 06:17 से रात्रि 02:06 अगस्त 19 तक)*
*⛅️विशेष – दशमी को कलंबी शाक खाना त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

*🔹प्रायश्चित जप🔹*

*🔸पूर्वजन्म या इस जन्म का जो भी कुछ पाप-ताप है, उसे निवृत्त करने के लिए अथवा संचित नित्य दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए प्रायश्चितरूप जो जप किया जाता है उसे प्रायश्चित जप कहते हैं ।*

*🔸कोई पाप हो गया, कुछ गल्तियाँ हो गयीं, इससे कुल-खानदान में कुछ समस्याएँ हैं अथवा अपने से गल्ती हो गयी और आत्म-अशांति है अथवा भविष्य में उस पाप का दंड न मिले इसलिए प्रायश्चित – संबंधी जप किया जाता है ।*

*🔸ॐ ऋतं च सत्यं चाभिद्धात्तपसोऽध्यजायत ।*
*ततो रात्र्यजायत तत: समुद्रो अर्णव: ।।*
*समुद्रादर्णवादधि संवत्सरो अजायत ।*
*अहोरात्राणि विदधद्विश्वस्य मिषतो वशी ।।*
*सूर्याचन्द्रमसौ धाता यथापूर्वमकल्पयत् ।*
*दिवं च पृथिवीं चान्तरिक्षमथो स्व: ।। (ऋग्वेद :मंडल १०, सूक्त १९०, मंत्र १ – ३ )*

*🔸इन वेदमंत्रों को पढ़कर त्रिकाल संध्या करें तो किया हुआ पाप माफ हो जाता है, उसके बदले में दूसरी नीच योनियाँ नहीं मिलतीं । इस प्रकार की विधि है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद – फरवरी २०१९ से*
           
*🔹लक्ष्मी कहाँ विराजती हैं ?🔹*

*🔸जहाँ भगवान व उनके भक्तों का यश गाया जाता है वहीँ भगवान की प्राणप्रिया भगवती लक्ष्मी सदा विराजती है । (श्रीमद् देवी भागवत )*
*📖 ऋषि प्रसाद – दिसम्बर २०१९ से*

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।