
दिल्ली:सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (18 अगस्तर) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। आज दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि सोना अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे है। पिछले दिनों सोना एक लाख के पार पहुंच गया था। MCX पर सोने की कीमत 0.15 फीसदी बढ़त के साथ 99,992 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,14,207 रुपए प्रति किग्रा पर है।हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।