दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 1100 अंक तक उछल गया है. वहीं, निफ्टी50 में भी 300 अंकों से ज्‍यादा की तेजी आई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही है.प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस पर जीएसटी ढांचे में बदलाव करने और जीएसटी दरें घटाने के ऐलान ने आज स्टॉक मार्केट में जोश भर दिया. प्रधानमंत्री ने इस साल दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म पेश करने की बात कही. ऐसा होने पर आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ कम हो जाएगा और रोजमर्रा के इस्‍तेमाल की चीजें सस्‍ती होंगी.आज शेयर बाजार खुलते ही BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹5.77 लाख करोड़ बढ़ गया. बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलने के कुछ देर बाद 1100 प्वाइंट्स यानी 1.13% की तेजी के साथ 81,765 तक पहुंच गया. निफ्टी 50 में भी 310 अंकों की तेजी आई और यह 250022 के आंकड़े को छू गया.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।