नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रमन गुप्ता ने कहा कि आज हमारी संस्था ने 114वें प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरस्वती सिंधु न्यास छात्रावास, सुदामा विहार में पंखे भेंट किए और बताया कि राजेश कालरा जी ने इस प्रोजेक्ट में अपना विशेष योगदान दिया। छात्रावास की ओर से श्रेष्ठा जी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि पंजाब ही नहीं दूसरे राज्यों से भी छात्राएं यहां आकर रहती हैं और शिक्षा ग्रहण करती हैं।

इशिका कालरा ने सभी छात्राओं को पढ़ाई का महत्व बताते हुए उन्हें पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े होने के बारे बताया। अंत में सभी को जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर प्रधान राजन गुप्ता, हेमंत थापर, नीरज अग्रवाल, शिव अरोड़ा, संदीप अरोड़ा, शैलेंद्र टंडन, संदीप बंसल उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।