
*जालंधर, 18 अगस्त 2025।* स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जिले के अलग अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
जालंधर जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दर्जन भर से अधिक स्थानों पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने गोल्डन एवेन्यू फेज 2 वेलफेयर सोसाइटी, एकनूर वेलफेयर सोसाइटी, शास्त्री नगर वेलफेयर सोसाइटी, रोटरी क्लब ऑफ जालंधर, मदर टेरेसा होम, देओल नगर वेलफेयर सोसाइटी, हरदियाल नगर और चोगिट्टी समेत कई स्थानों पर ध्वज फहराया।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में हमारे महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व बलिदान देकर देश को आज़ाद कराया। आज हम सबका कर्तव्य है कि उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को और अधिक सशक्त और समृद्ध बनाएं।
सुशील रिंकू ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा – “अमर शहीदों के बलिदान को हम सदैव स्मरण करेंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” इस मौके पर कंवर सरताज, लकी संधू, एसपी दलिया, प्रदीप खुल्लर, तरविंदर सोई, राजीव ढींगरा, अमित संधा, धानिया नैय्यर, इकबाल अरोड़ा, डॉ. गुरजीत कौर, सुखविंदर सिंह, ब्रजेश सिंघल, हरिंदर सिंह, प्रशांत गंभीर, किशन लाल शर्मा, अजय बब्बल आदि मौजूद थे।