
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की धमकी से हड़कंप मच गया है। आज सुबह दिल्ली के 50 से ज़्यादा स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन स्कूलों में मालवीय नगर और करोल बाग के अलावा हौज रानी और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल भी शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं।धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर सभी स्कूलों की तलाशी ले रही हैं। हालांकि अभी तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।इससे पहले भी 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें खाली कराया गया था। इन धमकियों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत का माहौल बना दिया है।