हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी मॉस कयूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में फोटोग्राफी एग्जीबीशन एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप का उद्देश्य छात्राओं को विजुअल स्टोरी टैलिंग की टेक्निकल व क्रिएटिव स्किल की जानकारी देना था। वर्कशाप में वियात फोटोग्राफर श्री कर्मवीर संधू बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। उन्होंने अपनी फोटोग्राफी आर्ट से व क्रिएटिव इनसाइट से छात्राओं को फोटोग्राफी की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को भावनात्मकता तरीके से तस्वीरें लेने तथा दुनिया को एक नए लैंस से देखने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं द्वारा खींची गई तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न थीस पर खींची गई तस्वीरें दिखाई गईं। श्री कर्मवीर संधू ने तस्वीरों व छात्राओं की कला की सराहना की। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने श्री कर्मवीर संधू को समानित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं को व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करने में अत्यंत सहायक होती है। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। उन्होंने मुय वक्ता का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। यह आयोजन एचएमवी की छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव व रचनात्मक उत्कृष्टता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।