दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को प्रसाद नगर और द्वारका सेक्टर-5 समेत पांच स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सभी स्कूलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। यह इस सप्ताह का तीसरा मामला है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी के 50 से अधिक स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे। इनमें मालवीय नगर स्थित एसकेवी हौज़ रानी स्कूल और करोल बाग का आंध्र स्कूल भी शामिल था।पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए ईमेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्तियों की तलाश में जुटी हैं। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर धमकियां फर्जी हो सकती हैं, लेकिन किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।