*नई दिल्ली**,अगस्त 2025* : देश का सबसे बड़ा वार्षिक एफिलिएट मार्केटिंग सम्मेलन *”इंडिया एफिलिएट समिट* ” अब अपने 11वें संस्करण में पहले से कहीं बड़ा और नया रूप लेकर वापस आ रहा है। इस बार इसका नाम ” *क्लिक 2025* ” होगा, जिसमें परफॉर्मेंस मार्केटिंग के अंतर्गत आने वाले सभी सब-सेक्टर्स शामिल होंगे। इसे इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और यह *20-21 अगस्त को नई दिल्ली स्थित अंदाज़ में होगा।* इस कॉन्फ्रेंस में भारत के परफॉर्मेंस और ग्रोथ मार्केटिंग जगत के प्रमुख लोग एक साथ आएंगे और यह दिखाया जाएगा कि कैसे यह इंडस्ट्री, ट्रेडिशनल एफिलिएट मॉडल से इंटीग्रेटेड और आरओआई पर केंद्रित इकोसिस्टम की ओर बढ़ रही है।

इस साल के समिट में कीनोट्स, मास्टरक्लास, पैनल डिस्कशन और नेटवर्किंग सेशन्स होंगे, जिनका फोकस एफिलिएट मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डी2सी, प्रोग्रामैटिक एडवरटाइजिंग, इंफ्लुएंसर और क्रिएटर-आधारित कॉमर्स, एआई से संचालित पर्सनलाइजेशन, रिटेल मीडिया और क्रॉस-बॉर्डर बिज़नेस जैसे क्षेत्रों में हो रहे नए बदलावों पर रहेगा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स यह बताएंगे कि मार्केटर्स किस तरह नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं, स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप बना रहे हैं, और डेटा-आधारित फनल तैयार कर रहे हैं ताकि बिज़नेस आउटकम्स बेहतर हो सकें। क्लिक 2025 के प्रमुख स्पीकर्स में अफ़िवर्स के फाउंडर ली-ऐन जॉनस्टोन, पोलिसीबाज़ार के डिजिटल मार्केटिंग हेड उर्मेश चंद्रा, डाबर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट – मार्केटिंग राजीव दुबे, पेटीएम के सीएमओ और बिज़नेस हेड सिद्धार्थ शाकधर, आईटीसी होटल्स के डिजिटल मार्केटिंग हेड विक्रम सिंह, मुथूट फिनकॉर्प ओएनई के डिजिटल मार्केटिंग हेड और सीआरएम अंचित चंद्रा, ब्लिट्ज मैट्रिक्स के सीईओ डेनिस यू, वीकमीशन की सीईओ पारुल भार्गव, वैल्यूलीफ के को-फाउंडर श्रीकांत बुरेड्डी, और इंडियन एक्सप्रेस डिजिटल के सीईओ संजय सिंधवानी शामिल हैं।

*ब्रांड्स और एडवरटाइजर्स के लिए, क्लिक 2025 एक स्ट्रेटेजिक प्लेटफार्म होगा* , जहाँ वे नए दौर के कस्टमर हासिल करने के मॉडल खोज सकेंगे, आरओएएस बढ़ा सकेंगे, और सही टेक्नोलॉजी व एजेंसी पार्टनर चुन सकेंगे। पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, टेक प्लेटफ़ॉर्म और एफिलिएट नेटवर्क्स के लिए यह समिट अपने इनोवेशन दिखाने, महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेने और साझेदारी वाले प्रोजेक्ट बनाने का मौका देगा। समिट में स्केलिंग डी2सी सक्सेस विथ एफिलिएट मार्केटिंग नाम की एक नॉलेज बुक भी लॉन्च की जाएगी। क्लिक 2025 के पार्टनर्स और एग्ज़िबिटर्स वीकमीशन, वैल्यूलीफ, सिंहटेक, ऐपट्रोव बाय ट्रैकिएर, कोन्फ़्लुएंक्र,
एमजीआईडी, आफ़िसे, ग्रैबऑन और ऑफर18 हैं। इस कॉन्फ्रेंस को ओएनडीसी का भी सहयोग प्राप्त है। क्लिक 2025 में *रजिस्ट्रेशन करने या अधिक जानकारी के लिए कृपया https://clicksummit.in/ पर जाएं।*

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।