
दिल्ली: देश के बड़े हिस्से में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 23 से 26 अगस्त के बीच 13 राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। कुछ राज्यों में हालात इतने गंभीर हो सकते हैं कि बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की अपील की है।मौसम विभाग ने शनिवार को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक इन राज्यों में भारी से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।